01/12/2023
अपराध खोज खबर राजनीति राजस्थान

छुट्टी नहीं देने पर जज से भिड़ा लिपिक, चेंबर में घुसकर की मारपीट, FIR दर्ज

खेतड़ी न्यायालय परिसर में एसीजेएम और लिपिक के बीच झगड़ा हो गया। एसीजेएम के रीडर की शिकायत पर लिपिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। खेतड़ी न्यायालय में एसी जीएम वह लिपिक के बीच गाली गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के साथ राजकीय कार्य में बाधा डालने का मामला न्यायालय के रीडर की ओर से अपने ही एक कर्मचारी के खिलाफ दर्ज करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार न्यायालय के रीडर विनोद कुमार ने रिपोर्ट दी है कि पीठासीन अधिकारी रिंकू कुमार शाम करीब चार बजकर दस मिनट डाइस का काम निपटा कर लघुशंका के लिए चेंबर में आए थे। इस दौरान न्यायालय में कार्यरत लिपिक कर्मचारी राजमोहन 4 से 6 अप्रैल तक तीन दिन के अवकाश का प्रार्थना पत्र लेकर उनके चेंबर में आया और पीठासीन अधिकारी को धमकाते हुए बात करने लगा। इस दौरान कर्मचारी ने तीन दिन का अवकाश देने की मांग की। जब उन्होंने कर्मचारी को डाइस का काम समाप्त होने के बाद रिपोर्ट करवाकर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा तो कर्मचारी उनको धमकाते हुए उनके चेंबर में घुस गया तथा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
कर्मचारी राजमोहन ने उनको जान से मारने की धमकी देते हुए चेंबर में रखी हुई फाइलों को बिखेर दिया और राजकार्य में बाधा पहुंचाई। घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस की ओर से खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में एसीजेएम रिंकू कुमार को आई चोंट का मेडिकल करवाया गया है।

बेटी के इलाज के लिए मांगी छुट्टी
वहीं दूसरे पक्ष के कर्मचारी राजमोहन ने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी को अपेंडिक्स की बीमारी होने पर उसका ऑपरेशन करवाया गया है। बेटी के उपचार को लेकर वह एसीजेएम के पास छुट्टी स्वीकृत कराने के लिए गया था। इस दौरान एसीजेएम ने उसकी एप्लीकेशन को साइड में रख कर छुट्टी देने से मना कर दिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिससे आहत होकर वह गुस्से में आ गया और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कर्मचारी राजमोहन ने बताया कि वह रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर कल शाम से थाने का चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।

 

Related posts

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म, हिरासत में लिए गए कांग्रेस सांसद कर दिए रिहा

Such Tak

अंता: लोकनृत्य को संजोकर रखे है कलाकार: कई शहरों में कर चुके हैं कच्छीघोड़ी नृत्य, भारत जोड़ो यात्रा में भी दी थी प्रस्तुति

Such Tak

ट्विटर पर हुआ बड़ा बदलाव, मस्क ने चिड़िया को उड़ाया, कुत्ते को बैठाया

Such Tak