30/09/2023
राजस्थान

किसकी बनेगी नगर परिषद और नगर पंचायत, कांग्रेस या बीजेपी.सर्वे रिपोर्ट

हमीरपुर /



कौन होगा सिकंदर, अब तक हमीरपुर और सुजानपुर की जनता की राय के अनुसार देखा जाए तो सुजानपुर में 7 वार्डों में से 3 और 3 पर बीजेपी के 2 पर बीजेपी के प्रत्यासी और 2 आज़ाद जीत कर आ सकते है. बही हमीरपुर नगर परिषद में भी 11 वार्डों में 4 में बीजेपी के प्रत्यासी 4 कांग्रेस और 3 पर आज़ाद प्रत्यासीयों की हो सकती जीत. वही भोटा और नादौन नगर पंचायत में 3 बीजेपी और 3 कांग्रेस एक आज़ाद उम्मीदवार की हो सकती जीत, वही भोटा नगर पंचायत में कोंग्रस को लग सकता झटका जिसमें 4 वार्डों में बीजेपी और 3 वार्डों में कांग्रेस और एक वार्ड में आज़ाद प्रत्यासी कर सकता जीत हासिल.
वही बताते चले तो 2021 के नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनावों में युवा और नए चेहरे बन सकते पार्षद. और जो प्रत्यासी पिछले कई वर्षो से जीत कर नगर परिषद या पंचायत में राज कर रहे वे हो सकते बाहर.

Related posts

BJP की ‘जनआक्रोश यात्रा’ का आगाज फीका, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की जनसभा में भी भीड़ कम

Such Tak

मेरी तो ताकत झटक गई, तुम श्मशान में ठिठोली करोगे- मंत्री भाया

Such Tak

दोबारा अध्यक्ष बन सकते हैं राहुल, देशभर में करेंगे यात्रा:सोनिया ने बुलाई बैठक, नेता बोले- यात्रा से बनेगा 2024 के लिए माहौल

Such Tak