09/06/2023
राजस्थान

जबरन बी.पी.एल. मुक्त किए परिवार, अब पैंशन पर भी चलाई कैंची : राणा

सुजानपुर /

 

 

कहा : मुंह में राम, बगल में छुरी रखने का भाजपा का बन चुका है चलनकेंद्र व प्रदेश सरकार पर तीखा निशाना साधते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि डबल इंजन वाली दोनों सरकारें गरीबों को मिटाने पर तुली है। पंचायतों को जबरन बी.पी.एल. मुक्त कर गरीब तबके का सफाया किया जा रहा है। यह वही सरकारें हैं जो सत्ता में आने से पहले गरीबी मिटाने का वायदा करती थीं, लेकिन गरीब को ही खत्म करने की तैयारी थी, यह किसी ने सोचा भी न था।राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकारें किसी भी वर्ग की हितैषी नहीं है। मुंह में राम, बगल में छुरी रखने का इनका चलन बन गया है। जो कहते हैं, वो कभी करते नहीं है और फिर जुमलेबाजी की बातें कर पल्लू झाड़ लेते हैं। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि बी.पी.एल. सूची से गरीबों को बाहर करने के साथ उन्हें मिलने वाली पैंशन पर भी कैंची चला दी है। आय प्रमाणपत्र में ही ऐसी न पूरी होने वाली शर्तें जोड़ी जा रही हैं कि गरीब परिवार पैंशन के जायज हक से वंचित हो गए हैं। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अभी भी प्रदेश में ऐसे परिवार हैं, जिन्हें दो वक्त की रोटी भी बमुश्किल मिलती है। ऐसे परिवारों के होनहार बच्चे गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पा रहे हैं। हालात खराब हो रहे हैं और सरकार अच्छे दिनों के सपने दिखा रही है। इससे बड़ा मजाक भला क्या हो सकता है। ऐसा लगता है प्रदेश व केंद्र दोनों सरकारों का खजाना खाली हो चुका है, जोकि इन वर्गों को पालने भी सरकारें असमर्थ हो रही हैं। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि ये उसी पार्टी की सरकारें हैं, जोकि सबका साथ-सबका विकास की बातें करती थी, लेकिन अब इन सरकारों के जनविरोधी फैसलों से ऐसा लग रहा है कि सबका साथ-गले पर हाथ रखा जा रहा है, क्योंकि अब न निगला जा रहा है और न उगला जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 सालों से माफिया राज का बोलबाला हो गया है। विकास कार्य व बड़े प्रोजेक्ट केवल सपनों में दिख रहे हैं। कोई एक प्रोजेक्ट 3 साल में धरातल पर नहीं उतरा है,

जोकि केंद्र या प्रदेश सरकार की देन हो। केंद्र व प्रदेश के इंजन आपस में ही टकरा रहे हैं। जनता भी अब डबल इंजन की आपसी तकरार से परेशान हो चुकी है और उसके बीच विकास कार्य पटरी से उतर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनता सबकुछ समझ व जान चुकी है तथा आने वाले समय में डबल इंजन के पहियों को हमेशा के लिए शांत करने के मूड़ में है।

Related posts

BARAN: भाया दम्पत्ति ने किया श्री बड़ां बालाजी धाम गौशाला में श्री राधाकृष्ण मंदिर का शिलान्यास, रामनवमी पर्व की दी शुभकामनाएं

Such Tak

26 जनवरी से शुरू होने वाला शहरी ओलंपिक स्थगित: ग्रामीण ओलंपिक के साथ होगा शहरी ओलंपिक का आयोजन

Such Tak

हनुमानगढ़: एक के बाद एक गड्‌ढे में जा गिरीं 2 कारें, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल

Such Tak