09/06/2023
राजस्थान

ट्रक पैरापिट से टकराया,एक की मौत, एक घायल.

भोटा /

हमीरपुर में कल रात को एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। देर रात को एक ट्रक पैरापीट से टकराकर पलट गया और व्यक्ति ट्रक के नीचे दब गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को अस्पताल के रवाना कर दिया था। जानकारी के अनुसार भोटा राधास्वामी हॉस्पिटल चौक पर देर रात डेढ बजे के करीब एक ट्रक पलट गया। जिसमें नम्होल बिलासपुर निवासी दिल्ले राम की ट्रक पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक हमीरपुर की तरफ से दहलडाधाट जा रहा था। और भोटा राधास्वामी चौक पर तेज रफ्तार से ट्रक पैरापीट से जा टकराया और ट्रक सड़क पर पलट गया। चालक ने ट्रक से छलांग लग दी। पर दूसरे साथी को चिल्लाने तक का मौका तक नहीं मिला। दूसरा साथी ट्रक के नीचे आ गया। इस दर्दनाक हादसे में दूसरे व्यक्ति के शरीर के चिथडे़ तक उड़ गए। वही भोटा पुलिस भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशकक्त के बाद क्रेन की सहायता ट्रक के नीचे से शव को बाहर निकला गया। वही पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। चालक का भोटा पीएचसी हॉस्पिटल मे मेडिकल करवाया जा रहा है।

Related posts

लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की सदस्यता ली, पढ़िए पार्टी से जुड़ने के चार सबूत : कन्हैया का हत्यारा रियाज था BJP मेंबर

Such Tak

धारा 144 पर गुलाबचंद कटारिया नें मुख्यमंत्री पर साधा कटाक्ष : ऐसे तो नहीं मना पाएंगे त्यौहार

Such Tak

राजस्थान: जयपुर हाई कोर्ट के अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को कोर्ट के बाहर से पुलिस ने उठाया

Such Tak