05/12/2023
राजस्थान

नशा मुक्त भारत बनाना है तो हर युवा को खेल से जुड़ना होगा :कपिल कुमार

हमीरपुर /

जिला हमीरपुर के लोअर हडेटा में क्रिकेटर टूर्नामेंट का समापन हुआ. जिसमें मुख्य रूप से 16 टीमों ने भाग लिया और आज गाहली ब्लास्टर और XXX राईया के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें गाहली ब्लास्टर ने जीत हासिल की इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गाहली पंचायत के प्रधान कपिल कुमार व सेवादल यंग ब्रिगेड के पूर्व जिला अध्यक्ष मुनीश ठाकुर और सुनील ठाकुर उपस्थित रहे जिसमें विजेता टीम को को मेडल देकर सम्मानित किया गया

कपिल और मुनीश ठाकुर ने कहाँ आज देश का 80 प्रतिसत युवा नशे की लत में है, क्योंकि अधिकतर माता पिता और मैदान के खेल की जगह क्लासिक खेलो को खिलाने में बढ़ावा दे रहे. यदि देश का युवा क्लासिक गेम्स से निकल कर मैदान के खेलो में उतरेगा तो वे नशे से दूर रहेगा और उसका शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होगा तो सभी युवाओं को ये सन्देश देना चाहते की मैदान के खेल से जुड़े ना की क्लासिक इलेक्ट्रिकल गेम्स से.

Related posts

ठाकुर जगदेव चन्द मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न, नरेन्द्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि विजेता टीम को दी 11000 रुपयों की प्रोत्साहन राशि 

Web1Tech Team

राजस्थान में बन सकते हैं 14 और नए जिले, क्या हो जाएंगे कुल 64 जिले और 13 संभाग: बजट में हुई थी 19 जिलों की घोषणा

Such Tak

केलवाड़ा कस्बे के समीप हाइवे पर आगे जा रहे ट्रक से टकराई बस, 4 यात्री घायल

Such Tak