जयपुर राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर में अभी-अभी अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को पुलिस ने उठाया है गोवर्धन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट की है जिसमें एक वीडियो नजर आ रही है कुछ पुलिसकर्मी सादा वर्दी में गोवर्धन सिंह को पुलिस गाड़ी में बैठा कर ले जा रहे हैं और वकील साहब पूछ रहे हैं कि मुझे किस गुनाह में अरेस्ट कर रहे हो मामला बड़ा पेचीदा है मगर यह सत्य की यह वही वकील है जो अधिकारियों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दर्ज करते हैं कोटा का एक प्रकरण भी इन्हीं के पास लंबित है जो कोटा के कांस्टेबल का प्रकरण है और वह कांस्टेबल अभी निलंबित है पहले वह स्पेशल में कोटा में कार्य करता था उसका नाम रविंद्र मलिक है इस तरह कई प्रकरणों में इन वकील साहब की अहम भूमिका रही है क्या अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करना गलत है वकील का या फिर कोई और ही प्रकरण है मगर यह सत्य है कि यह वकील साहब हमेशा विवादों में रहते हैं
