09/06/2023
राजस्थान

सुजानपुर के चहुमुखी विकास को देख राणा का नजरिया धृतराष्ट्र की तरह – सुजानपुर भाजपा मंडल

सुजानपुर /

 

 

कहां सुजानपुर के चहुमुखी विकास को देख राणा का नजरिया धृतराष्ट्र की तरह – सुजानपुर भाजपा मंडल अनुराग की ताबड़तोड़ शिलान्यास और अटके हुए प्रोजेक्ट ओं को पूरा होते देख कांग्रेस बौखलाहट में।
सुजानपुर में केंद्रीय वित्त राज्य कॉरपट मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा ताबड़तोड़ हुए शिलान्यास और करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट हिमाचल और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को दिए जिसे देख राजेंद्र राणा की बौखलाहट की प्रतिक्रिया अखबारों के माध्यम से सामने आने लग पड़ी है जहां सुजानपुर की जनता को चहुमुखी विकास दिख रहा है वही राजेंद्र राणा महाभारत के धृतराष्ट्र की तरह सिर्फ अपने पुत्र मोह में फंसकर झूठी अनाप-शनाप बयानबाजी कर अपना और अपने पुत्र का नाम चमकाने के लिए लगातार झूठी बयानबाजी करते आ रहे है.सुजानपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर महामंत्री पवन शर्मा अनिल शामा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने ब्यान देते हुए कहाँ. आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जो भी विकास हुआ है वह सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर की देन है धौलासिद्ध और लुहरी प्रोजेक्ट, सुजानपुर में करोड़ों रुपए के सड़कों का निर्माण कार्य जो धरातल पर दिखाई देते हैं यह वह विकास कार्य जो शुरू व खत्म हो चुके हैं जिनमें कॉलेज ट्रिपल आईआईटी उन्ना पीजीआई सेटेलाइट सेंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर उना हमीरपुर पासपोर्ट ऑफिस हमीरपुर मेडिकल कॉलेज बिलासपुर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और अनुराग ठाकुर की ही देन है रही बात हमीरपुर ऊना रेलवे लाइन और सेंट्रल यूनिवर्सिटी की यह सपना भी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वासियों का जल्द पूरा होगा चिंता ना करें जल्दी आपको कुछ ना बोलने का मौका जरूर मिलेगा। विधायक राणा भली भांति जानते हैं कि कांग्रेस कार्यकाल में सिर्फ राजनीति ही की जाती है ना कि कोई विकास कार्य इसीलिए विधायक राणा पर एक कहावत जो सिद्ध होती है “नाच ना जाने आंगन टेढ़ा” क्योंकि अपने कॉन्ग्रेस कार्यकाल में कोई विकास कार्य किया नहीं होता और भाजपा के कार्यकाल में विकास होता है उन्हें दिखाई नहीं देता परंतु जनता भली-भांति जान चुकी है और इसका परिणाम राजेंद्र राणा को आने वाले विधानसभा के चुनावों में मिलने वाला है इसलिए वह बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश में लगे रहते हैं।

Related posts

3 प्रधान और 3 उपप्रधानों समेत कुल 353 निर्विरोध चुने गए हमीरपुर जिला में.

Web1Tech Team

बारां : हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत किया जनसंपर्क

Such Tak

राजस्थान में गहराता बिजली संकट, 3 मई को सभी औद्योगिक इकाईयों को केवल 8 घंटे ही बिजली आपूर्ति

Such Tak