23/03/2023
खोज खबर धार्मिक मनोरंजन राजस्थान

बारां: जिलाप्रमुख उर्मिला जैन भाया आज अजमेर दोरे पर

जिला प्रमुख आज सुबह विजयनगर से रवाना होकर मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लोढ़ियाना पहुंची, जहा लोदियाना सरपंच सांवर लाल पुरोहित के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और 51 किलो का फूलो का हार पहनाया तत्पश्चात शिव जी मंदिर में दर्शन किए तथा ग्राम पंचायत में बैठकर सभी ग्रामीणों की जनसुनवाई की |
उसके बाद जिलाप्रमुख का देवमाली देवनारायण जी जाते समय रास्ते में जयसिंहपुरा में राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में तथा केल्हू में बालूराम जाट के नेतृत्व में स्वागत किया गया तथा देवमाली पहुंचकर जिला प्रमुख बनने की मन्नत पूरी होने पर देवनारायण जी के दर्शन किए तथा पूजा अर्चना की तथा देवमाली से विजयनगर जाते समय खुटिया में वेद राज चौधरी व जीवराज गुर्जर के नेतृत्व में स्वागत किया गया |


उक्त दोरे में विजयनगर से अशोक टिकलिया, लोडियाना सरपंच सांवर लाल पुरोहित, रामेश्वर शर्मा, सहजाद, गोवर्धन माली, दिनेश, वेदप्रकाश चौधरी, रामचंद्र खाती, जीवराज गुर्जर, माधु गुर्जर पूर्व सरपंच देवमाली, कोशल छिपा पूर्व प्रधान मसूदा तथा मसूदा ब्लॉक के सभी कांग्रेस जनप्रतिनिधि तथा विजयनगर व परिवारजन साथ रहे |

 

Related posts

हाईवे पर सीएनजी ट्रक में लगी आग:नगरपालिका की फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

Such Tak

RCA अध्यक्ष पद पर अब तीन उम्मीदवारों में मुकाबला: सीपी जोशी गुट में हुई बगावत, वैभव गहलोत की मुश्किलें बढ़ीं; गिरिराज ने भी भरा नामांकन

Such Tak

जिला हमीरपुर में टूटा रिकॉड, एक साथ 44 कोरोना पॉजटिव मामले आये

Web1Tech Team