समाज की प्रतिभाओं का करेंगे सम्मान
भक्त शिरोमणि माँ कर्मा बाई की जयंती 19 मार्च रविवार को राठौर तेलियान पंचायत बारां द्वारा समारोह पूर्वक मनाई जाएगी ।
राठौर तेलियान पंचायत अध्यक्ष राधेश्याम पण्डियार एवं मंत्री मनोज झालीवाल ने बताया कि राठौर समाज द्वारा प्रतिवर्ष भगवान श्रीकृष्ण की भक्त माँ कर्माबाई की जयंती उत्साह के साथ मनाई जाती है। इस वर्ष भी 19 मार्च को राठौर समाज बंधुओं द्वारा मां कर्माबाई की जयन्ती उत्साह एवं समारोह पूर्वक मनाई जावेगी।
रविवार 19 मार्च को राठौर तेलियान मंदिर श्री रघुनाथ जी महाराज सदर बाजार बारां से मध्यान्ह 12.30 बजे समाज बंधुओं की उपस्थिति में शोभायात्रा निकाली जावेगी। यह शोभायात्रा बारां शहर के सदर बाजार, संस्था धर्मादा चौराहा, मेन मार्केट, प्रताप चोक, दीनदयाल पार्क, बंक रोड, अम्बेडकर सर्किल होते हुए रघुनाथ वाटिका शाहाबाद रोड पहुंचेगी। जहां पर कृष्णभक्ति से ओतप्रोत भजनों पर संगीतमय प्रस्तुतियां दी जावेंगी।
यह बढाएंगे शोभायात्रा की भव्यता
राठौर समाज द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान समाज की महिलाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर, समाज के युवकों द्वारा घोडे पर केसरिया पताकाएं लेकर घुडसवारी करना एवं मां कर्माबाई की झांकी तथा ठाकुर जी महाराज का देव विमान आदि शोभायात्रा की भव्यता बढ़ाएंगे ।
इसके उपरान्त समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं विशेष योग्यताधारी प्रतिभावों का समाज की तरफ से सम्मान किया जावेगा। पंचायत कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन कसोदनिया ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां की पूरे जोर-शोर के साथ चल रही हैं तथा समाज के युवाओं की मांग पर शोभायात्रा को भव्यता प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के अंत मे समाज बंधुओं का सामूहिक स्नेहभोज भी होगा। इस कार्यक्रम में बारां जिले के समाजबंधु सादर आमन्त्रित है।