30/05/2023
खोज खबर धार्मिक बारा विशेष मौसम राजस्थान

बारां: महात्मा गांधी सरकारी स्कूल आमापुरा में बेजुबान पक्षियों के लिए विद्यालय परिसर में पानी के परिंडे बांधे

महात्मा गांधी सरकारी स्कूल आमापुरा में बेजुबान पक्षियों के लिए विद्यालय परिसर में पानी के परिंडे बांधे गए। प्रधानाचार्य शिवप्रसाद मीणा ने बताया कि भीषण गर्मी के दौर में जगह- जगह पानी सुख जाता है। ऐसे में भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को दाना व पानी की व्यवस्था करते हुए विद्यालय परिसर में वृक्षों पर परिंडे लगवाए गए। अध्यापक शैलेंद्र सिंह मेहता (कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा सहकारी समिति) व गिरिराज नागर ने बताया कि तपती धूप में पक्षियों दाना व पानी को लेकर व्याकुल हो जाते हैं। इसलिए सभी को छतों व वृक्षों पर परिंदे लगाकर उनको दाना व पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।

अध्यापिका पूरण चौरसिया व शारीरिक शिक्षिका शिव लीला पारिक ने बताया कि पानी अनमोल है। इसके बिना जीवन संभव नहीं है। बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु पक्षियों को दाना और पानी की समस्या आ गई है। गर्मी के चार महीने हम उनके लिए अपने घर के आसपास दाना पानी की व्यवस्था कर दे तो इसे बड़ा पुण्य का काम और कोई नहीं होगा। अध्यापिका गीता वैष्णव द्वारा जब तक विद्यालय खुलेगा तब तक परिडों में दाना डालने व पानी भरने की जिमेदारी ली। विद्यालय अवकाश के समय विद्यालय में कार्यरत कूक कम हेल्पर को जिम्मेदारी दी गई।

 

Related posts

पहले राजस्थान BJP ने जनआक्रोश रैली स्थगित की, कोरोना संक्रमण का दिया हवाला, फिर पूनिया बोले- असमंजस हो गया था,अब नहीं होगी स्थगित

Such Tak

करौली हिंसा की भाजपा ने की न्यायिक जांच की मांग

Such Tak

कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान: महिला वोटरों पर टारगेट, महिला रैली में प्रियंका जयपुर आएंगी, प्रदेश प्रभारी तैयारी बैठक में शामिल होंगे

Such Tak