देश के कई राज्यों में लू को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में उत्तर भारत के राज्यों में लू से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में टेम्प्रेचर 40 डिग्री से ज्यादा रहेगा। IMD के मुताबिक, मौसम पर ये असर दक्षिण में मोका साइक्लोन की वजह से हुआ है। मौसम विभाग ने 5 दिन की चेतावनी जारी की है।
राजस्थान में तेजी से बदलते मौसम के बीच लू का पहला चरण शुरू हो गया है और शुक्रवार को कई जिलों में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया। संभावना है कि तापमान में अभी दो डिग्री का उछाल और आएगा। राजस्थान में तेजी से बदलते मौसम के बीच लू का पहला चरण शुरू हो गया है और शुक्रवार को कई जिलों में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया। संभावना है कि तापमान में अभी दो डिग्री का उछाल और आएगा। ऐसे में मई के दौरान रेकाॅर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी। उधर, मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है कि अगले 48 घंटे तक प्रदेश के अधिकतर इलाके लू की चपेट में रहेंगे और उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ राहत की उम्मीद है।
भट्टी की तरह तपेंगे कई जिले
जयपुर मौसम केन्द्र के ताजा आंकड़ों पर नजर डाले तो शुक्रवार दोपहर 7 जिलों का तापमान 45 या उससे पार पहुंच चुका है, ऐसे में लू (हीटवेव) का असर शुरू हो गया। कई जिले तो दिनभर भट्टी की तरह तपते रहे और देर शाम तक लू से राहत नहीं मिल सकी। बाड़मेर 45.7 डिग्री के साथ राजस्थान में सबसे गर्म रहा। यहां रात का तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। अन्य जिलों की बात करें तो जैसलमेर 45, फलौदी 45, चूरू 45.3, बीकानेर 45.3 के अलावा टोंक और जालौर का तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा का कहना है कि आगामी दो दिनों में जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर जिलों में लू की अधिकता रहेगा, ऐसे में लोगों को दोपहर के समय लू के बचाव के इंतजाम रखने चाहिए।
चलेंगी धूल भरी आंधी
पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू होते ही 14 से 16 मई के बीच राजस्थान के कई जिलों में धूल भरी आंधियों का दौर चलेगा। मौसम विभाग की माने तो 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती हैं। उधर, कुछ जिलों में हल्की बारिश भी दर्ज होगी, इसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी। यह भी संभावना जताई जा रही है कि 18 मई तक मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। इसके बाद गर्मी फिर से रंगत में आएगी। बतादें कि मई के अंत मेंं नौतपा शुरू होगा और उस दौरान रेकाॅर्ड तोड़ गर्मी की संभावना जताई जा रही है।